वृक्ष का महत्व
वृक्ष का महत्व
करते हो चरितार्थ क्यों, आ बैल मुझे मार
वृक्ष काटते जा रहे, जो जीवन आधार।
धरती बंजर हो रही ,बचा ना खग का ठौर
बढ़ा प्रदूषण रोग दे, करिए इस पर गौर।
वायु प्रदूषण कर रहा ,जनमानस बीमार
सुधरे जो पर्यावरण, तब सुखमय संसार।
भोजन का निर्माण कर, वृक्ष करे उपकार
स्वच्छ प्राण वायु बने, जीवन का आधार।
देव रुप में पूज्य ये, धरती का सिंगार
है गुण का भंडार ये, औषध की भरमार।
संतति जैसे वृक्ष ये, करिये प्यार दुलार
उत्तम खाद पानी से, लें पालन अधिकार।
