STORYMIRROR

AMAN SINHA

Abstract

4  

AMAN SINHA

Abstract

वो सुहाने दिन

वो सुहाने दिन

2 mins
38

कभी लड़ाई कभी खिंचाई, कभी हँसी ठिठोली थी

कभी पढ़ाई कभी पिटाई, बच्चों की ये टोली थी

एक स्थान है जहाँ सभी हम, पढ़ने लिखने आते थे

बड़े प्यार से गुरु हमारे, हम सबको यहाँ पढ़ाते थे

कोई रटे है " क ख ग घ", कोई अंग्रेजी के बोल कहे

पढ़े पहाड़ा कोई यहां पर, कोई गुरु की डाँट सहे 

एक यहां पर बहुत तेज़ था, दूजा बिलकुल ढीला था

एक ने पाठ याद कर लिया, दूसरे का चेहरा पीला था।


कमीज़ तंग थी यहाँ किसी की, पतलून किसी की ढीली थी

किसी ने अपने फटे झोले को, अपने हाथों से सी ली थी

कपडे चमके यहाँ किसी के, किसी का बिलकुल मैला था

पन्नी था पास किसी के, और पास किसी के थैला था

भले ना जाने एक दूजे को, यहां पर कोई गैर न था

गन्दे थे हर हाथ यहाँ पर, पर मन में कोई मैल न था

कोई किसी को पिछे छोड़े, आपस में ऐसी होड़ नहीं

भीड़ बहुत थी यहाँ पर लेकिन, कोलाहल थी शोर नहीं।


मैं ऊंचा हूँ मैं अच्छा हूँ, ऐसी कोई बात नहीं

जीवन भर की यादें हैं ये, एक दो दिन का साथ नहीं

सबको साथ लेकर चलना, ऐसे ही भाव पनपते हैं

गुरुओं की मेहनत से ही, तब ऐसे चरित्र उभरते हैं

बात बात में हँसना रोना, अब याद बहुत ही आता है

खोया हुआ बचपन यारो, लौट कर कब यूं आता है

आज जो निकला पास से उसके, पैर वहीं पर ठिठक गए

अपने बचपन की सब यादें , एक क्षण ही सिमट ग

एक पते पर सारी खुशियाँ,हम को यु ही मिल पाए

थैला टाँगे कंधे पर हम,फिर, दौड़े, स्कूल पहुँच जाएं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract