STORYMIRROR

वो पल

वो पल

1 min
186




बहुत याद आते हैं गुज़रे पल

उन पल की महक

तरोताज़ा बनाये रखते 

अच्छे पल अरमानों और

सपनों के पल

 

ख़ुशी ग़म पहिये ही है

जीवन कोई रोक नहीं पाया 

कभी ज़ख्म बहुत गहरे हो जाते है 

पर जीवन नहीं रुकता न ही जीना 


आँखों में आँसू और उदासी को

ढूंढने की नाकाम कोशिश करते हैं

पर आँखों में हमेशा मायूसी झांकती 

क्यों

कि हर ख्याल उन

ज़ख्मों से भरा होता है

 

बातें सिर्फ कमी का एहसास कराती है 

कभी यह ज़ख्म ज़ाहिर होते हैं 

कभी यह ज़ाहिर नहीं होना चाहते 

ज़ख्म की खबर सब को है 

कभी वो दिखाना चाहते है कभी नहीं 


कम से कम  ज़ख्म सहने वालों को

इतना हक़ तो होना ही चाहिए 

अपने उन पलों के लिए 

सिर्फ सिर्फ उन ज़ख्म के साथ  

शायद हम दवा नहीं 

लेकिन दर्द की वजह न बने 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama