STORYMIRROR

Tavishi Devrani

Classics Inspirational Children

4  

Tavishi Devrani

Classics Inspirational Children

वो नारी कहलाती है

वो नारी कहलाती है

1 min
235

शब्द भी काम पड़े जिसकी तारीफ में

वो नारी कहलाती हैं।

हर जगह अपनी एक नई पहचान बनाती है।।


उसके जैसा कोई नहीं, ममता की वो खान है।

हर घर की शान, हर देश का स्वाभिमान हैं ।।

न समझो कमजोर इन्हें, यह झांसी की रानी है।


घोर अनर्थ को खत्म करने,काली बन ठानी है।।

तोहिम  करने वालो को मुंह तोड़ जवाब देती है ।

सम्मान देने वालों की इज्जत

मरते दम तक संभाल कर रखती है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics