STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Fantasy Inspirational

3  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Fantasy Inspirational

वो औरत

वो औरत

1 min
237

एक आंख जिसकी घर की बरकतों पे रहती है

दूसरी आंख अपने पति की हरकतों पे रहती हैं 

तीसरी आंख से बच्चों पे ममत्व लुटाती रहती है

चौथी आंख से सामाजिक परंपराएं निभाती है 

पांचवीं आंख से ऑफिस का काम निपटाती है

छठी आंख सोशल मीडिया से रूबरू कराती है

सातवीं आंख जमाने भर की खबरों पे रहती है

आठवीं किटी पार्टियों की गॉसिप में खोई रहती है

नौवीं आंख घड़ी की सुई पे हरदम टिकी रहती है

वो औरत है जो दो आंखों से दस का काम लेती है 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy