विश्वास
विश्वास
चाहती हूँ मैं ऐसा जीवनसाथी
जो मुझपर विश्वास करें
दुनिया की बातों में ना आकर
मेरे विश्वास को तोड़े
मेरा तन-मन, यह जीवन
उनको ही समर्पित होगा
जो निश्वार्थ भाव से प्रेम
केवल मुझसे ही करना चाहेगा
हम लड़कियाँ केवल प्रेम
और सम्मान की भूखी होती हैं
दुबारा सीता जैसी अग्निपरीक्षा
देना नहीं चाहती हैं
चाहती हूँ मैं ऐसा जीवनसाथी
जो मुझपर इतना विश्वास करें
शक की कोई गुंजाइश भी
हमारी रिश्तों के बीच ना आए।
