विश्व योग दिवस
विश्व योग दिवस
विश्व योग दिवस
करते सब लोग योग
बनाते खुद को निरोग
बालक करते, बूढ़े करते
कटते शरीर के सब रोग
कृष्ण महा योगी युग पुरुष
संसार को दिया योग
पतंजलि ने दिया जग को
योग का शुभ सन्देश
रामदेव ने पहुँचाया
जन जन तक योग
मोदी जी ने दिया विश्व को
योग दिवस का जोग
भ्रस्तिका, कपालभांति
अलोम विलोम मंडूकासन
सर्वांगासन, भुजंगासन
ताड़ासन शीर्षआसान
भांति भांति के सब योग
श्वास तंत्र, नाड़ी तंत्र, उदर
हृदय, अस्थि मज्जा जोड़ों
को करता पूर्ण नियोग
प्रतिदिन योग करने से
से प्राणी पाता तन मन में सुयोग
योग बढ़ाता योग सिखाता
विश्व बंधुत्व का सन्देश
विश्व में पहुंचाता
करता सबको निरोग
स्वास्थ्य समस्याओं का नहीं
इससे बड़ा कोई प्रयोग
नित्या प्रतिदिन करो सब योग
सब जन योग को अपनाओ
जीवन में रहो निरोग रहो निरोग।
विश्व योग दिवस
पर समस्त योगियों
को समर्पित