विश्व विजेता का परचम
विश्व विजेता का परचम


क्रिकेट जगत के सभी प्रेमियों,
को छुट्टी का कोई गम भी नहीं।
भारत-पाक का क्रिकेट मैच,
है विश्व युद्ध से कम भी नहीं।
स्टेडियम का हर कोना-कोना,
है क्रिकेट प्रेमियों से भरा हुआ।
और जिसे ना जगह मिले,
नज़रें टी वी पर गड़ा हुआ।।
हर शहर सन्नाटों में पसरा,
जैसे कोई कर्फ्यू लगा हुआ।
नज़रें हर गेंद पर टिकी हुई,
प्रशंसक तालियों में डूबा हुआ।
धोनी का मैच विनिंग छक्का,
और कोहली की कप्तानी।
बुमराह, चहल की गेंदबाजी,
दहशत में हर पाकिस्तानी।
दो राष्ट्रों का ये क्रिकेट मैच,
सरहद की तल्खी देता है।
और विश्व कप में पाक से जीत,
सुकून हृदय में भरता है।
है नाज हमें, ऐ टीम इंडिया,
बस इसी तरह की जीत मिले।
विश्व विजेता का परचम,
बस भारत के ही साथ खिले।