STORYMIRROR

Kumar Naveen

Others

3  

Kumar Naveen

Others

ये ही तो हिन्दुस्तान है

ये ही तो हिन्दुस्तान है

1 min
185

ये ही तो हिन्दुस्तान है,

ये हम सभी की जान है।

देश की धड़कन में बसता,

ये तिरंगा शान है ।।

ये ही तो हिन्दुस्तान है।

ये ही तो हिन्दुस्तान है ।।


ऊँची पर्वत चोटियाँ,

और फतह करती बेटियाँ।।

केसर से सुरभित वादियाँ,

और मौसमी बर्फबारियाँ।।

झीलों में बनती ऊर्मियाँ,

है मौज में शैलानियाँ।।

है कहीं सिंधु विशाला,

तो कहीं रेगिस्तान है।

ये ही तो हिन्दुस्तान है,

ये हम सभी की जान है।।


खेतों में है हरियालियाँ,

फसलों की सुन्दर बालियाँ।।

फैली घनी अमराईयाँ,

फल से झुकी है डालियाँ।।

चारों तरफ खुशहालियाँ,

जयगान करती पक्षियाँ।।

हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई,

देश की संतान है ।

ये ही तो हिन्दुस्तान है,

ये हम सभी की जान है ।।


कहीं कंपकपाती सर्दियाँ,

कहीं लू उगलती गर्मियाँ ।।

एक ओर ओला वृष्टियाँ,

कहीं चक्रवाती आँधियाँ ।।

नभ में चमकती बिजलियाँ,

मौसम की है मनमर्जियाँ ।।

है कहीं शीतल हवाएँ,

तो कहीं तूफान है ।

ये ही तो हिन्दुस्तान है,

ये हम सभी की जान है ।।


सीमा पे चलती गोलियाँ,

और पाक की परेशानियाँ ।।

आतंक की घुसपैठियाँ,

नाकाम करती टुकड़ियाँ ।।

कश्मीर पर है तल्खियाँ,

ये पाक की मजबूरियाँ ।।

कश्मीर अपना है, रहेगा,

ये देश की पहचान है ।

ये ही तो हिन्दुस्तान है,

ये हम सभी की जान है ।।


देश की धड़कन में बसता,

ये तिरंगा शान है ।

ये ही तो हिन्दुस्तान है,

ये हम सभी की जान है ।।



Rate this content
Log in