STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

"विश्व साईकिल दिवस"

"विश्व साईकिल दिवस"

1 min
113

आज विश्व साईकिल दिवस है

3 जून को मनाते यह दिवस है 

सबसे सुंदर पर्यावरण दिवस है

इससे न होता ध्वनि प्रदूषण है


साईकिल चलाते जो शख्स है

वो शरीर रहता,सदैव स्वस्थ है

उन्हें न करनी पड़ती कसरत है

चलाते साईकिल हर दिवस है


साईकिल की ओर लौट रही है,

फिर से यह दुनिया कम्बख़्त है

पेट्रोल में लगा महंगाई का बम है

सबको याद आई साईकिल हम है


जो चलाते साईकिल कदम है

वो नही पाते बीपी,शुगर गम है

इसे चलाना वर्जिश से न कम है

आज विश्व साईकिल दिवस है


आओ ले,हम सब यह शपथ है

पर्यावरण आंखे न करेंगे नम है

पेट्रोल,डीजल वाहन करेंगे कम है

साईकिलों को देंगे,बढ़ावा हम है


हर ओर से आये,बस शुद्ध पवन है

आओ,साईकिल ओर बढ़ाये कदम है

ओर मिटा दे,हमसब पर्यावरण तम है

ताकि खिले हरजीवन उपवन सुमन है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational