"विश्व साईकिल दिवस"
"विश्व साईकिल दिवस"
आज विश्व साईकिल दिवस है
3 जून को मनाते यह दिवस है
सबसे सुंदर पर्यावरण दिवस है
इससे न होता ध्वनि प्रदूषण है
साईकिल चलाते जो शख्स है
वो शरीर रहता,सदैव स्वस्थ है
उन्हें न करनी पड़ती कसरत है
चलाते साईकिल हर दिवस है
साईकिल की ओर लौट रही है,
फिर से यह दुनिया कम्बख़्त है
पेट्रोल में लगा महंगाई का बम है
सबको याद आई साईकिल हम है
जो चलाते साईकिल कदम है
वो नही पाते बीपी,शुगर गम है
इसे चलाना वर्जिश से न कम है
आज विश्व साईकिल दिवस है
आओ ले,हम सब यह शपथ है
पर्यावरण आंखे न करेंगे नम है
पेट्रोल,डीजल वाहन करेंगे कम है
साईकिलों को देंगे,बढ़ावा हम है
हर ओर से आये,बस शुद्ध पवन है
आओ,साईकिल ओर बढ़ाये कदम है
ओर मिटा दे,हमसब पर्यावरण तम है
ताकि खिले हरजीवन उपवन सुमन है।
