वीरों की गाथा
वीरों की गाथा
स्वतंत्रता दिवस पर, मिलकर गायें
उन अमर शहीदों की गौरव गाथा
है जिनके दम पर , आज सुरक्षित
हम सबकी प्यारी , भारत माता
सरहद की करते जो, निशि दिन रक्षा
देशभक्ति की देते ,हम सबको शिक्षा
निज शौर्य से शत्रु का दमन हैं करते
पावन भारत भू का संताप हैं हरते
स्वतंत्र भारत था , जिनका सपना
कटा दिया निज शीश जिन्होंने अपना
हम उनके सपनों को साकार करेंगे
निज पावन मातृभूमि का संताप हरेंगे
शत्- शत् नमन हमारा उन वीरों को
जिन्होंने, देश हित निज प्राण गंवाए
आओ अपनी मां भारती को फिर से
हम सब मिलकर सुंदर स्वर्ग बनाएं।