वीर जवान
वीर जवान
याद करो उन दिनों को,
जिस जिस दिन हमारे वीर जवानों ने,
अपने प्राण की आहुति दी, इस देश के लिए...
याद करो उस पलों को,
जिस जिस पल को उन्होंने,
हमारे भारत के नाम किये...
उनका हर एक साँस,
उनकी हर एक मुस्कान याद करो,,
जिन्होंने अपना रग - रग इस मिट्टी के हवाले कर गए...
जिस मिट्टी को चख के बड़े हुए,
आज उसी मिट्टी के लिए बलिदान दे गए...
यूँही नहीं कहते उनको वीर जवान,
जो अपने लहू का तिनका - तिनका, तिरंगा को सौंप गए...
।।जय हिन्द।।
