STORYMIRROR

Aparna S

Romance

3  

Aparna S

Romance

वह अजीब है

वह अजीब है

1 min
133

सच में वह अजीब है

कुछ देर बात करने को

घंटों जागता है

सच में वह अजीब है

हर बात पर जी अच्छा है

हर बात में खामोश रहता है

सच में वह अजीब है

क्या बोलता है क्या सुनता है

क्या कहना है कुछ नहीं जानता है

बात करने का इंतजार करना है

सच में वह अजीब है

वह मुझे पसंद है

क्यों पसंद है पता नहीं है

जिद्द बस इतना है उसका

आप छोड़कर मत जाना

पास रहो न रहो साथ रहना

भले कुछ भी कह जाओ

मत करो कॉल, मैसेज न बात करो

एहसासों में कुछ लिखते जाओ

बस तुम दूर मत जाना

यही इतनी जिद्द है

सच में बहुत अजीब है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance