STORYMIRROR

Lavkush Yadav "Azal"

Romance

4  

Lavkush Yadav "Azal"

Romance

वेलेंटाइन वीक

वेलेंटाइन वीक

1 min
562

एक गुलाब तोड़कर सखियों को दे दिया,

हमने मोहब्बत में जैसे नया रंग भर दिया।

याद रखना ये गुलाब है मेरे प्यार का

इस सप्ताह चाहत को हमने खबर कर दिया।।


प्यार का मौसम है कुछ यूँ चल पड़ा,

जैसे इस फरवरी कुछ अलग कर दिया।

ख़्वाब पलको पर सजाये खास हमने,

यादगार लम्हों को हमने नजर कर लिया।।


सांसो में जो अब तक बसती रही,

एक महकता गुलाब उसको नजर कर दिया।

कुबूल हो जाये दुआ है यही इल्तजा रब से,

इस सप्ताह चाहत को हमने खबर कर दिया।।


अधूरी कहानियों का ज़िक्र जो अब तक हुआ,

आज उस कहानी को हमने अमर कर दिया।

हाथ मे लेकर एक गुलाब बैठ घुटनो पर हमने,

दूसरे गुलाब को इबादत से हमने मिलन कर दिया।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance