वाहवाही
वाहवाही
लोगों की वाह में खो मत जाना
लोगों की वाह में सो मत जाना
ये तारीफें बाद में बड़ा रुलायेगी,
इनके भंवर में उलझ मत जाना
ये लोगों की बेमतलब की वाह,
तेरे दिल से निकाल देगी आह,
झूठे लोगो की मीठी जुबान से
तू ख़ुद को पागल कर मत जाना
कागज़ के फूलों से
खुश्बू नही आती है
इन मतलबी लोगों से
खुशी आती नहीं है
इन बनावटी लोगो की बातों से,
तू साखी बनावटी हो मत जाना
तू इस वाहीवाही के चक्कर में, साखी
तू लोगों की बातों में कैद हो मत जाना।
