उत्कृष्ट ऊँचाई
उत्कृष्ट ऊँचाई
जीवन में उत्कृष्ट ऊँचाई,
को तुम छू लेना,
जीवन की अविरल धारा में,
तुम न कभी विचलित होना,
जीवन की इन ऊँची-नीची राहों में,
न कभी तुम विचलित होना,
जीवन की उत्कृष्ट ऊँचाई को तुम
छू लेना
जीवन में कभी मुश्किल फैसले लेने पर,
कभी न डगमगा न
अपने अहम और अपने वजूद,
को तुम सदा ही उत्कृष्ट रखना,
जीवन में तुम उत्कृष्ट ऊँचाई को,
तुम छू लेना!!
