STORYMIRROR

बेज़ुबानशायर 143

Abstract Fantasy Inspirational

4  

बेज़ुबानशायर 143

Abstract Fantasy Inspirational

उसें खुशियो का क्या पैंगाम

उसें खुशियो का क्या पैंगाम

1 min
354

“उसे खुशियों का क्या पैंगाम भेजूँ


जो ख़ुद खुशी की मूरत हो…


जन्मदिन पर तुम्हारे लिए क्या तोहफ़ा भेजूँ


तुम ख़ुद ख़ुदा का एक नायाब तोहफ़ा हो “


मेरी प्यारी भांजी जन्मदिन मुबारक हो


” मामा बनना एक अलग अहसास हैं


और भांजी से रिश्ता होना बहुत ख़ास हैं “


मेरी प्यारी भांजी जन्म दिन मुबारक हो “


चांद सितारों से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी


खुशियों के महलों में गुज़रे जिन्दगी तुम्हारी


जन्मदिन की बहुत -बहुत बधाईं देता हूँ


तू हैं मेरी भांजी बहुत दुलारी “


जन्म दिन मुबारक हो


“ तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए


खुशियों के बादल झ़ूम के बरस जाएं


जो मांगा है, तुमने मेरी भांजी रब से


वह तुम्हें सब कुछ मिल जाएं “


जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract