उनसे प्यार करता हू..
उनसे प्यार करता हू..
मैं प्यार उनसे करता हूँ
सारी रात उनपे मरता हूँ
जब ख्वाबो मे वो आते है
दीदार दिल भर के करता हूँ....
कहनी है उनसे एक दिल की बात
चांदनी रातो मे हाथों मे लिये हाथ
पर सामने उनके आते ही
गुम हो जाते है ये अल्फाज
कभी पढ ले वो मेरी खामोशी
ये तमन्ना बार बार करता हूँ...
जब आते है वो ख्वाबों में
प्यार जी भर कर करता हूँ...

