STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Romance Classics Inspirational

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Romance Classics Inspirational

उनकी बातें

उनकी बातें

1 min
403

सबसे प्यारी किनकी बातें ?

उनकी बातें।

सबसे न्यारी किनकी बातें ?

उनकी बातें।

शरारत भरी वो प्यारी बातें ! किनकी बातें ?

उनकी बातें।


मुस्कान भरी वो जिंदादिली जज्बातें किनकी बातें ? 

उनकी बातें।

करता हूँ हरपल किनकी बातें? उनकी बातें ,

और कौन है सिवाय उनके जिनसे कर सकूं दिल की बातें ?

करता हूं उनकी बातें।


दिल को छू जाने वाली वो न्यारी बातें, किनकी बातें ?          

उनकी बातें।

कर नहीं पाता हरपल किससे बातें ? उनसे बातें ! 

पर करता हूँ हर वक्त किनकी बातें? उनकी बातें।

अच्छी लगती है मुझे इनकी बातें ,उनकी बातें !

मगर सच्ची तो महसूस होती है हमें उनकी बातें।

जीने की उम्मीद देती है हमें किनकी बातें ? 

उनकी बातें।


सुनने में सुकून पहुँचती है हमेशा सुनकर किनकी बातें ? 

 सिर्फ उनकी बातें।और किनकी बातें???

प्रेम की प्यास बुझाती है ,टूटने पर आस पहुँचाती है 

रूठने पर अधर पर मिठास लाती है।

एकांत में भी मेरे जीने का वजूद दिलाती है। 

किनकी बातें ?


उनकी बातें ! उनकी बातें ! उनकी बातें !

 हाँ ! हर वक्त मेरे होने का एहसास दिलाती है उनकी बातें।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance