उम्मीद
उम्मीद
उम्मीद करो अंबर में सूरज चमकेगा,
पुनः अपनी आभा से जग को प्रकाशित कर देगा।
मुश्किल में जीवन में आए तो घबराना नहीं,
मन में उत्साह भर लेना पीछे मुड़ना नहीं।
हर रात की सुबह अवश्य होती है,
रजनी अपनी सतह पर किरणों को बोती है।
नाकामयाबी से घबराना नहीं यह तो जीना सिखाती है,
जीवन में इसका महत्व है यह बहुत कुछ बताती है।
जिसने मुश्किलों में जीना सीख लिया,
उसने तो स्वयं को ही जीत लिया।
