उम्मीद का दामन
उम्मीद का दामन
उम्मीद का दामन ना छोड़ मानव
एक दिन कोरोना भी हारेगा
संयम रख थोड़ा सा मन में
दूरी रख दो गज आपस में
मास्क का कर इस्तेमाल यहाँ
सेनेटाइजर रख पास सदा
मुश्किल होगी बदलने में
पर आसानी होगी जीने में
कर अपने कर्तव्य का पालन
अब मत रख स्वयं को अचेतन
जागा नहीं अगर अब भी तो
जीवन में होगा संक्रमण
हर दिन मौत से लड़ना होगा
बच गया तो किस्मत तेरी
मर गया तो गलती तेरी
सोच आगे क्या करना है
जीना है या मरना है
