STORYMIRROR

Dheeraj kumar shukla darsh

Inspirational

3  

Dheeraj kumar shukla darsh

Inspirational

उम्मीद का दामन

उम्मीद का दामन

1 min
207

उम्मीद का दामन ना छोड़ मानव

एक दिन कोरोना भी हारेगा

संयम रख थोड़ा सा मन में

दूरी रख दो गज आपस में

मास्क का कर इस्तेमाल यहाँ

सेनेटाइजर रख पास सदा

मुश्किल होगी बदलने में

पर आसानी होगी जीने में

कर अपने कर्तव्य का पालन

अब मत रख स्वयं को अचेतन

जागा नहीं अगर अब भी तो

जीवन में होगा संक्रमण

हर दिन मौत से लड़ना होगा

बच गया तो किस्मत तेरी

मर गया तो गलती तेरी

सोच आगे क्या करना है

जीना है या मरना है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational