STORYMIRROR

Soni Gupta

Inspirational

3  

Soni Gupta

Inspirational

उम्मीद अभी बाकी है

उम्मीद अभी बाकी है

2 mins
560


उम्मीद अभी बाकी है

जीत अभी बाकी है

उम्मीद अभी बाकी है

टूट गया संपर्क चाँद पर

जाने का परन्तु संकल्प अभी बाकी है


हर मुश्किल नया कुछ सिखाती है

इसलिए संघर्ष अभी बाकी है

दृढ़ है इच्छाशक्ति चाँद को छूने का

संकल्प अभी बाकी है

यह तो जीवन का एक पन्ना है

पूरी किताब अभी बाकी है


अभी तो एक कली खिली है

फूल का खिलना अभी बाकी है

दिन-रात बदलते हैं मौसम बसंत का

आना अभी बाकी है


कदम हैं अब दूर नहीं मंजिल तक

पहुँचाना अभी बाकी है

इतिहास की सबसे बड़ी है

कोशिश हौसले अभी बाकी है

चाँद को लेना है अब अपने आगोश में

उम्मीद अभी बाकी है


हौसला कमजोर नहीं मजबूत हुआ

उम्मीद अभी बाकी है

रुकावटों से हौसला न होगा

कम जीत अभी बाकी है


इरादे है मजबूत मंजिल अब दूर नहीं

उम्मीद अभी बाकी है

विफलताओं से घबराना नहीं

संकल्प अभी बाकी है

जीत अभी बाकी है,

उम्मीद अभी बाकी है


जीत अभी बाकी है

उम्मीद अभी बाकी है

टूट गया संपर्क चाँद पर जाने का

परन्तु संकल्प अभी बाकी है


हर मुश्किल नया कुछ सिखाती है

इसलिए संघर्ष अभी बाकी है

दृढ़ है इच्छाशक्ति चाँद को छूने का

संकल्प अभी बाकी है


यह तो जीवन का एक पन्ना है

पूरी किताब अभी बाकी है

अभी तो एक कली खिली है

फूल का खिलना अभी बाकी है


दिन-रात बदलते हैं मौसम बसंत का

आना अभी बाकी है

कदम हैं अब दूर नहीं मंजिल तक

पहुँचाना अभी बाकी है


इतिहास की सबसे बड़ी है कोशिश

हौसले अभी बाकी है

चाँद को लेना है अब अपने आगोश में

उम्मीद अभी बाकी है


हौसला कमजोर नहीं मजबूत हुआ

उम्मीद अभी बाकी है

रुकावटों से हौसला न होगा कम

जीत अभी बाकी है


इरादे है मजबूत मंजिल अब दूर नहीं

उम्मीद अभी बाकी है

विफलताओं से घबराना नहीं

संकल्प अभी बाकी है

जीत अभी बाकी है

उम्मीद अभी बाकी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational