STORYMIRROR

Mens HUB

Tragedy

3  

Mens HUB

Tragedy

तुम्हारी सोच से जकड़ा मैं राम

तुम्हारी सोच से जकड़ा मैं राम

1 min
257

अनंत आदी काल का मैं राम

कलयुग में पुरुषार्थ और पुरुषोत्तम से बंधा, मैं राम

कलयुग में सीता जैसी सहभागी कि सोच और खोज करता, मैं राम

अपने आनन्द और प्रभुत्व का हनन करता, मैं राम

खुद संघर्ष कर दूसरों को उल्लास देता, मैं राम

सब पारिवारिक दायित्व निभाता, मैं राम

अपने अधिकार और सुख को वंचित करता, मैं राम

आधुनिक युग के वोट बैंक पॉलिटिक्स में फंसा, मैं राम

लक्ष्मण हनुमान और वानर सेना से विमुख, मैं राम

चिकित्सा शिक्षा से वंचित, मैं राम

चारो दिशा सुरपलका से घिरा, मैं राम

स्वयं ही स्वयं को मिटाता, मैं राम

फिर भी नहीं समझता, मैं राम

हे राम! हे राम! हे राम!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy