तुम्हारे बिना मैं कहां हूं?
तुम्हारे बिना मैं कहां हूं?
तुम सावन, मैं बारिश
तुम ख़्वाब, मैं ख्वाइश।
तुम गगन, मैं हवा हूं
बोलो तुम्हारे बिना मैं कहां हूं ?
तुम तरु,मैं हरियाली
तुम वसु,मैं प्यारी।
तुम गगन,मैं घटा हूं
बोलो तुम्हारे बिना मैं कहां हूं ?
तुम पाणि,मैं हिना
तुम शिव,मैं अपर्णा।
तुम नगेश,मैं सरिता हूं
बोलो तुम्हारे बिना मैं कहां हूं ?
तुम कोयल, मैं कूक
तुम दिनकर, मैं धूप।
तुम पावस, मैं सारंग हूं
बोलो तुम्हारे बिना मैं कहां हूं ?
बोलो तुम्हारे बिना मैं कहां हूं ?

