तुम सीखो
तुम सीखो
किसी को रुलाने से पहले
खुद रोना सीखो,
किसी के गम के आँसू की नहीं
ख़ुशी के आसूं का वजह बनना सीखो।
किसी को जख्म देने से पहलेेेे
खुद जख्म से गुजरना सीखो
जख्म देना तो बहत आसान है
उन जख्मों पर मरहम लगाना सीखो।
किसी को बुरा बनाने से पहले
खुद बुरा बनना सीखो,
किसी को बुरा बना कर क्या फायदा
हो सकेे तो खुद अच्छाई के रास्ते पर चलना सीखो।
किसी और की खिदमत करनेे से पहले
अपने मां-बाप का खिदमत करना सीखो
कहीं और जन्नत ढूंढने से पहले
अपने मां-बाप में जन्नत ढूंढना सीखो।
किसी और केेेे लिए जान देने से पहले
खुद जान की कीमत समझना सीखो
अपनी जान मां-बाप में बसती हैैैैै
अगर हो सके तो मांं बाप या भारत मां के लिए
जान देना सीखो।
