तुम बहुत खूबसूरत हो..
तुम बहुत खूबसूरत हो..

1 min

266
आईना देख कर कभी मुस्कुराया करो,
अपनी लटों को हथेलियों से सुलझा कर,
अपने ही अदाओं पर इतराया करो,
तुम मानो या ना मानो तुम बहुत खूबसूरत हो..
क्यों इंतजार कि तुम सुन्दर हो, ऐसा वो कहे..
क्यों सोचती हो इक प्यार भरी नजर, वो तुम पर फेरे,
कभी ख़ुद ही अपनी आँखों में झाँक के शरमाया करो,
तुम मानो या ना मानो तुम बहुत खूबसूरत हो..
नाज करो ख़ुद पे,
प्यार करो ख़ुद से,
कभी समेट के ख़ुद को अपनी बाहों में,
ख़ुद से प्यार जताया करो,
तुम मानो या ना मानो तुम बहुत खूबसूरत हो...