STORYMIRROR

D.N. Jha

Action

3  

D.N. Jha

Action

तुलसी

तुलसी

1 min
213

पौराणिक कथाओं में वर्णित है वृंदावनी,

देवों के सिर सजती हैं महारानी नन्दनी।‌

धर्मग्रंथों में तुलसी की महिमा का गुणगान,

वेद और पुराणों ने तुलसी महिमा है बखानी।


अद्भुत औषधीय गुणों से तुलसी है भरपूर,

कभी मत होने देना इनको अपने ‌से बहुत दूर।

अलग-अलग नामों से तुलसी है जानी जाती,

तुलसी पत्ता के उपयोग की जानें हम सभी गुर।।


देवों के सिर पर सजने का सौभाग्य है पाया,

कोई न जाने प्रभु कैसी -कैसी है तेरी ये माया।

ग्रंथों में वर्णित सतियों के सतित्व की करामात,

भगवान विष्णु को शालिग्राम रूप में है लाया।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action