तुझसे प्यार मैं करता हूं
तुझसे प्यार मैं करता हूं
मैं लफ्ज़ों से कुछ भी
इज़हार नहीं करता
इसका मतलब ये नहीं कि
मैं तुझसे प्यार नहीं करता।
आदत बुडी़ है मुझमें थोरी
समझ नहीं है रिश्तों की
नोक झोंक मैं करता हूं
इसका मतलब ये नहीं कि
मैं तुझसे प्यार नहीं करता।
है बचपना मुझमें अब भी थोड़ी बाक़ी
पापा का जो लाडला हूं
फ़िक्र में रहता हूं अपनो की
खुद में खोया रहता हूं
इसका मतलब ये नहीं कि
मैं तुझसे प्यार नहीं करता।
दिन रात मेहनत करता हूं
फिर थक कर चूर हो जाता हूं
आंखें लग जाती है जल्दी
सोने को जब मैं आता हूं
इसका मतलब ये नहीं कि
मैं तुझसे प्यार नहीं करता।
घर से बाहर निकल पड़ा हूं
संग तेरे मै जीने को
दूनिया दारी की समझ नहीं है
कठीन डगर है जीवन की
खुद में उलझा रहता हूं
इसका मतलब ये नहीं कि
मैं तुझसे प्यार नहीं करता।
अजनबी शहर में अपनो से दूर
इक अनजाने डर से
सहमा सहमा रहता हूं
शायद बातें भी कम करता हूं
इसका मतलब ये नहीं कि
मैं तुझसे प्यार नहीं करता।
अपने जीवन के हर सुख दुुःख में
संग मुुझे तुम पाओगी
साथी हूं तेरे सात जन्मों का
जन्मों जन्म साथ निभाऊंगा
हां तुझसे प्यार मैं करता हूं
बस तुझसे प्यार मैं करता हूं।।

