STORYMIRROR

SUNIL JI GARG

Comedy Drama Horror

4  

SUNIL JI GARG

Comedy Drama Horror

टांड का रहस्य

टांड का रहस्य

1 min
302

एक आई आवाज़ टांड पर

कोई बक्सा आप ही सरका

घबराया गया सबका दिल

मन में उठी भयंकर शंका


ये कोई चोर तो नहीं जो

जाकर छिपा वहाँ पर है

अब कौन जाकर देखे तो

क्या चीज़ ऊपर वहाँ पर है


रहस्य भरा माहौल बना

धक् धक् करती धड़कन

टॉर्च डंडा ले लिया हाथ

पर सीने में थी जकड़न


तभी कुछ गिरा वहां पे

आवाज़ जोर से आई

निकली चीख हमारी

चिल्लाया बचा लो माई 


फिर बटोरी हिम्मत और

खोला टांड का दरवाजा

मोटे सा काला मूषकराज

जल्द कूद वहाँ से भागा


अब समझे क्या था माजरा

क्या था रहस्य आवाज़ का

चूहों का एक बिल मिला

यही टांड का गहरा राज़ था


नोट: A loft is called टांड in our dialect



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy