Manju Chauhan

Romance

4.3  

Manju Chauhan

Romance

तस्वीर

तस्वीर

1 min
56


तस्वीर तुम्हारी देखकर

मेरे हमसफर।

चले पड़े थे हम कुछ सोचकर

पति संग जीवन पथ निभाएंगे।

एक प्यार की बगिया

अपनी बनाएंगे।


अक्सर दूर होती है मंजिले

पर फिर भी करीब लाएंगे उन्हें।

या खुद ही कोशिश करेंगे  

उन सपनों को पूरा करने की

जो देखेंगे हम दोनों मिलकर। 


जो भरे हैं हमारी आंखों में

सागर की तरह।

जिसमें है उम्मीद

आरजू और कुछ हसीन सपनों की

सुंदर तस्वीर

जिन्हें लेकर हम खुश हैं।


इनके साथ चल पड़ेंगे

हम प्यार भरी कश्ती लेकर

सागर पास

अपनी मंजिल तक।  

जिसमें है हमारी

जिंदगी की आकर्षक तस्वीर।


जो हम देख रहे हैं

एक दूसरे की आंखों में ।

हम अपनी इस कश्ती को

जिंदगी रूपी सागर से

खुशियां चुनने को कहेंगे।


हम खुश रहेंगे 

उन हसीन पलों को देख कर

जो सिर्फ हम दोनों के ही होंगे।

और चल पड़े हम

तुम्हारी तस्वीर

अपने दिल में लेकर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance