तो अच्छा होता !
तो अच्छा होता !
याद तो आई पर वो न आये
जो वो भी आते तो अच्छा होता
उनके दिए रुख़्सत को देख कर कुछ यूँ लगा
जो ये भी साथ लेकर जाते तो अच्छा होता
वो पल-पल का साथ तो वो ले ही गए
जो उस पल को भी साथ ले जाते तो अच्छा होता
न जाने क्या क्या सामान छोड़ गए वो मेरे पास
जो थोड़ी बेरुखी भी ले जाते तो अच्छा होता
अब जो बेबसी सी बची है इस आंगन में
जो वो शाम-ओ-सुबह भी ले जाते तो अच्छा होता।
