STORYMIRROR

Brajendranath Mishra

Inspirational

3  

Brajendranath Mishra

Inspirational

तकली गलाकर तीर गढ़ लिए हैं

तकली गलाकर तीर गढ़ लिए हैं

1 min
291

तू खड़ा हो, ले धनुष, खींच

प्रत्यंचा पर रखकर वाण को।

लक्ष्य - भेदन के लिए, ध्यानस्थ हो,

दृष्टि टिका, संधान को।


कुछ वाण होंगे जो गिरेंगे,

लक्ष्य से कहीं दूर जाकर।

मत कर, तू उनकी फिकर,

धनुष उठा अभ्यास कर।


अभ्यास से तुम साध सकते

हो, धरती, हवा औ' गगन को।

अभ्यास से ही बांध सकते हो,

उदधि, गिरि, नदिया, अगन को।


तुम धनुर्धर हो, परसुराम, द्रोण,

भीष्म, अर्जुन की हो संतान ।

तीक्ष्ण कर वाणों को अपने

जग को बता अपनी पहचान।


अहिंसा की तकली गलाकर

तीर हमने गढ़ लिए हैं।

त्रिपिटक सजाकर रख दिये

हल्दीघाटी को हमने पढ़ लिए हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational