तितली और फूल
तितली और फूल


तितली
जब आकर्षित होती है
फूल की तरफ,
तो उसके रंग उस फूल के रंग से
मिलकर
और भी सुंदर प्रतीत होते हैं...
मानो एक साथ
प्रकृति के दो फूल खिले हो,
एक चंचल सी चारों तरफ घूमती रहती है
और दूसरा
उसे घुमा रहा होता है !!
प्रकृति के
दोनों यें सजीव रूप,
सच में
बहुत प्यारे और मनमोहक होते हैं !!
अलग-अलग
दो जिस्म,
पर एक रूप होते हैं- तितली और फूल !!