तिरंगा
तिरंगा
यह तिरंगा देश की आज़ादी की पहचान है
जां हमारी इसकी अस्मत के लिए कुर्बान है
सर हमारा सिर्फ इसके आगे ही झुकता सदा
आठ दशकों से हमारा यह तिरंगा मान है
तीन रंगों में सजा यह ध्वज नहीं है सिर्फ ध्वज
भारती माँ की यही तो आन है और शान है
हो किसी भी धर्म का या जाति का इंसां कोई
इस तिरंगे के तले महफ़ूज हर इंसान है
है मेरी पेशानी पे किस्मत की एक रेखा कमल
तब ही तो जन्मा वहाँ जो मुल्क़ हिंदुस्तान है।