STORYMIRROR

Rehan Arman

Romance

4  

Rehan Arman

Romance

तेरी याद सताती है

तेरी याद सताती है

1 min
352

तेरी याद सताती है

वह सुनहरा पल

वह बागों का मज़ा

तेरा इधर उधर

बस दौड़ते रहना

तेरी याद सताती है

वह खेतों की हरियाली

और तेरा छुप जाना

फिर पीछे से

बांहों में जकड़ लेना

तेरी याद सताती है

कभी कभी किसी बात पर

खामखा रूठ जाना

और नखरे अनेक

मगर मान जाना

तेरी याद सताती है

तेरा कोमल सा शरीर

मेरी गोद में रख देना

और आंखों की झपकी से

अपना प्यार जताना

तेरी याद सताती है

काश वह पल

आज लौट आए

बिन बुलाए अरमान

महबूब का मिल जाना

तेरी याद सताती है

कोई बताएगा

वह पल

कैसे वापस आएगा

मुझे जल्दी से बताना

उसकी याद सताती है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance