तेरी हर एक बारिश !
तेरी हर एक बारिश !
तेरी हर एक बारिश मे भिगना
अब आदत है मेरी,
तुझे चाहू हर पल ऐसे ही
क्या इजाजत हें तेरी.
ना भुला पाया लम्हे वो
बरसात के,
छुपती छुपाती हुई
प्यारी सी मुलाकात के.
अब बरसती हुई हर एक बारिश
तेरी याद दिलाती है,
तु पास नही ही मेरे तो
क्या तेरी याद तो हर पल आती है.
चाहे तु कितनाभी रुलाले
एक बात हमेशा याद रहेगी,
तेरी हर एक बारिश
इस आशिक के दिल से ना जायेगी।

