इतना क्यों प्यार किया
इतना क्यों प्यार किया
ना सोचा न समझा ना कोई जिक्र किया
पता नही तेरे इश्क़ ने इतना क्यों बिगाड़ दिया,
और हमे लग रहा था की आपको भी है मोहब्बत हमसे,
इसीलिए हमने भी इकरार किया,
और तु न पूछ जानी
तेरी मोहब्बत ने मुझे कितना बिगाड़ दिया।
ना सोचा न समझा फिर भी तुझसे प्यार किया,
पता नही जानी तेरी मोहब्बत ने इतना क्यों बिगाड़ दिया।
न लम्हो का, नाही किसी खास पल का इंतजार किया,
और पता नही जानी हमने इतना क्यों तुमसे प्यार किया।
करते करते इंतजार खुद को बिगाड़ दिया
पता नही हमने क्यों तुमसे प्यार किया।
अब उसकी मर्जी समझकर हमने भी मान लिया
गिरा आँख से हर आँसू उसको भी ठान लिया,
तेरे इश्क़ मे तो खुद को भी कुरबान किया,
सच मे पता नही जान मैंने इतना क्यों तुमसे प्यार किया।
