तेरे संग।।।।।
तेरे संग।।।।।
जिंदगी कुछ पल की है,
पर तेरे साथ बिताए गया हर लम्हा यादगार है।
तुम जो आए जिंदगी में बात बन गए,
ये पंक्तिया मुझे बेशक याद न हो,
पर तेरे आने से जिंदगी से प्यार बेमिसाल है।
आई लव यू कहना शायद मैं कभी तुझे भूल जाऊ,
पर मेरी धड़कन तेरा ही नाम लेती हर बार है।
तेरे आने से आईना न देखा हो मैंने ,
पर तेरी आखों में खुद को निहारा हजारों बार है।
तेरे साथ बड़े बड़े वादे न किए हो मैंने जो,
पर तेरे साथ जिंदगी गुजारनेका ख्वाब देखा हर सुबह है।
में शायद दुनियादारी से अंजान हूँ
पर तू ही मेरा ,मैं हूँ तेरी ,
तेरे साथ ही जीना ,तेरे साथ ही मरना ,
तेरे संग तेरी परछाई बनके रहना ,
मांगा खुदा से ये हर बार है।

