तेरे साथ....... मैं
तेरे साथ....... मैं
तेरे साथ .....मैं
सौ साल तक......जियूँ।
तेरे साथ मैं सौ साल जियूँ
जिंदगी को जब से समझा हूँ,
बस यही बात कहूँ
मैं तेरे बस तेरे साथ रहूँ।
तेरे साथ मैं सौ साल जियूँ।।
जिंदगी की तमाम ,
परेशानियों में,
कुछ अपनी और
कुछ बेगानियों में।
लम्हा-लम्हा मैं जीता रहा
जिन नादानियों में,
आज अहसास,
डबडबायें हैं।
अपनी भूलों को,
सुधार
बस यही कह पाए हैं।
हर पल ,
हर दम ,
तेरा साथ रहे।
सौ साल भी कम है।
तेरा मेरा साथ रहे।।

