STORYMIRROR

RASHI SRIVASTAVA

Inspirational

3  

RASHI SRIVASTAVA

Inspirational

तब खुशहाल कहलाएंगे

तब खुशहाल कहलाएंगे

1 min
251

कोई निर्भया कोई आसिफा 

जब न सताई जाएगी 

कोई प्रियंका चौराहे पे 

जब ना जलाई जाएगी I

तब विकसित होगा मेरा देश

तब खुशहाल कहलाएंगे II


ये पहनो, तुम ऐसे रहो

ये बोलो, ऐसे ना करो

जब ये सारे नुस्खे, ना,

बेटी को सुनाए जाएंगे I

तब विकसित होगा मेरा देश

तब खुशहाल कहलाएंगे II


भगवान के जैसे माँ -बाप

हर घर पूजे जाएंगे

सारे वृद्ध आश्रम में जब

ताले ही लग जाएंगे I

तब विकसित होगा मेरा देश

तब खुशहाल कहलाएंगे II



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational