STORYMIRROR

दयाल शरण

Abstract

4  

दयाल शरण

Abstract

तार्रुफ़

तार्रुफ़

1 min
294

खुद से मिलाने आज

आपको लिए चलते हैं

आईना दिखाने आज

आपको लिए चलते हैं!


जुगनुओं को खोजती

अंधेरे में एक जोड़ी आंखे

तलाश आपकी लीजिये

आज ख़त्म करते हैं!


सवाल इतने कि पन्ने

पड़ गए कमती

छोड़िए इनको फिर

सिफर से सफर करते हैं!


आसमां ऊंचा था

हाथ ज़रा छोटे थे

घर की दीवार सही

हसरतों से रँगते हैं!


मन की ध्वनि तरंगों पे

अंगुलियां यदि थिरकेंगी

सृजन के नव पृष्ठ की 

आधारशिला रखते हैं!


खुद से मिलाने आज

आपको लिए चलते हैं

घर की दीवार सही

हसरतों से रँगते हैं!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract