तारों के सुंदर नज़ारे।
तारों के सुंदर नज़ारे।
जब सारे तारे नील गगन में चाँद को घेरते तो,
रात बहुत ही बड़ी, सुंदर व मखमली लगती है।
उन चमक रहे तारों का चमकना अच्छा लगता,
तो पूरा नीला आसमान रोशनी से भर जाता है।
कभी ये तारे हमारे साथ छुपन छुपाई खेलते है,
और हम तारों के सुंदर नजारों में खोते जाते हैं।
वो तारे चमकते हुए बहुत ही मनमोहक लगते हैं,
तारों के सुंदर नज़ारे देख सुध-बुध तक खोते हैं।
लगता है जैसे तारों के जहान में ही चले जाते हैं,
तारों की रोशनी के संग ही स्वयं को हम पाते हैं।
