STORYMIRROR

Suchismita Behera

Abstract

3  

Suchismita Behera

Abstract

ताकत

ताकत

1 min
11.5K

कठिनाईयां बहुत है सामने

आगे बढ़ने की ताकत दे

जरुरतें बहुत हैं मेरी

साथ चलने का साहस दे ।


कभी हिम्मत जुटा पाउंगी

इस के सलाह में हिम्मत दे मुझे

समय के साथ बर्दाश्त कर पाने का

जि भरकर हौंसला दे मुझे ।।


मुसीबत का पालन मोहब्बत से करुं

ऐसा साहस संभलने का दे

थकान से भले ही रुक जाऊं

डगमगाने का तू मौका न दे ।।


प्रतियोगिता के इस संघर्ष मे

परिणाम चाहे जो भी हो

आकाश को छूनेने की आकांक्षा

गलती से भी कम ना हो ।।


चाहे विजयी रहूँ , या ना रहुं

अटलता सदेव मैं वजाय रखुं

कोशिश की इस परिक्षा मे चाहे झुकुं

पर कभी ना रुकुं, ना टुटूं ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract