STORYMIRROR

ritesh deo

Abstract

4  

ritesh deo

Abstract

दर्द

दर्द

1 min
21


जब मेरे दर्दों को सुनकर 

तुम्हारे मुंह से वाह निकलेगी

मेरे दिल में जोर से दस्तक होगी, 

और एक आह निकलेगी


हमें पता है वो एक ना एक दिन, 

रूठकर चले जाएंगे जरूर

तलवार है वो कभी ना कभी तो

म्यान से निकलेगी


खूबियां कभी कोई कहा गिनाता है, 

किसी की यार

बस कमियां मेरी वो

अपनी जेहन में रख लेगी


रात हो गई है और मै 

बस अंधेरे का इंतजार है

नजर गड़ाए हूं मैं,

कभी तो ये मोमबत्ती पिघलेगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract