समस्या
समस्या
समस्या का समाधान तू ऐसे निकाल
कि उंगली तुम्हें सामना न करे
कल की तैयारी तू ऐसे कर
की आज तुझे हरा न सके ।
जिंदगी ऐसी है भई
परिक्षा का समूह ही मानो
परिवर्तन इसका नाम है
परिणाम का अंजाम ना सोचो ।।
बगल में कोई नहीं है
ना ही कोई आएगा
ढूंढने की कोशिश भी न कर
वरना ढूँढता ही रह जाएगा ।।
अकेले चल,
आगे निकल,
भावनाओं को भूलकर
समस्या का खोज तू हल ।।
