स्वतंत्रता एक चुनौती
स्वतंत्रता एक चुनौती
जो नित नई चुनौतियों से दो चार होते हैं
वही तो सफलता के रथ पे सवार होते हैं
बार बार हारकर भी हौसला नहीं खोते
जमाने में उन्हीं के जय जयकार होते हैं
सफलता पाकर भी जिन्हें अहं नहीं होता
कम लोगों के ऐसे अच्छे "संस्कार" होते हैं
इश्क के नाम पर वफा का कत्ल करते हैं
दरअसल , ऐसे लोग बहुत बीमार होते हैं
धर्म के नाम पर मासूमों की जान लेने वाले
किसी की साजिशों के वे "हथियार" होते हैं
जिनके पास देने को ज्ञान की दौलत नहीं
आने वाली पीढियों के वो कर्जदार होते हैं
सत्ता के लिये धर्म जाति में बांटने वाले लोग
देश तोड़ने के लिए वही तो जिम्मेदार होते हैं।