स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस
हे भारत मां ! मैं तेरा पुत्र हूँ इस बात का मुझको गर्व है,
आज है स्वतंत्रता दिवस ये हम सभी का पर्व है।
तेरी आजादी के लिए माँ अनगिनत ने खून बहाये थे,
तू मुक्त हो कुशासन से बहुत सी माँ ने पुत्र गंवाये थे।
न थे हिन्दू, न थे मुस्लिम ,वो सभी तेरे पुत्र थे,
हँसते हँसते चढ़ गए थे फांसी जब चारो ओर शत्रु और शस्त्र थे।
कौन भुला सकता है भगत सिंह और आज़ाद की कुर्बानी को,
सुन कर आता जोश खून में झांसी वाली रानी को।
उनकी वजह से आज देश में स्वतंत्रता और अमन है,
उनके त्याग बलिदान को आज भी सभी का नमन है।
आज भी हर हिंदुस्तानी तेरे लिए लेता ये शपथ है,
तेरी सेवा में प्राण जाए माँ सब अपने पथ पर अग्र हैं।
हे भारत मां ! मैं तेरा पुत्र हूँ इस बात का मुझको गर्व है,
आज है स्वतंत्रता दिवस ये हम सभी का पर्व है।