स्वदेशी दीपावली
स्वदेशी दीपावली
न फैलाओ प्रदुषण हवाओं में
पटाखों के शोरगुल से बचाओ,
सुन्दर दीपों की रोशनी में
स्वदेशी दीपावली मनाओ।
न देखो चकाचोंद भरी दुकानों को
किसी गरीब की दुकान में भी जाओ,
विदेशी समान नहीं देशी समान लाओ
स्वदेशी दीपवाली मनाओ।
ध्यान रहे किसी का नुकसान न हो
स्वदेशी मिट्टी के दिये जलाओ,
विदेशी रोशनी का बहिस्कार करो
स्वदेशी दीपावली मनाओ।
देश की मिट्टी की खुशबू से सजे
स्वदेशी मिट्टी के दिये जलाओ,
सुन्दर दीपों की रोशनी में
स्वदेशी दीपावली मनाओ।
