STORYMIRROR

umesh kulkarni

Abstract

4  

umesh kulkarni

Abstract

सूरमाओं की रुखसत

सूरमाओं की रुखसत

1 min
253

नए जख्मों पे खुश होता रहा

उसके नक्काशी पर खुश होता रहा

जख्म तो पुराने जैसे ही थे मगर

लहू का हर कतरा नया सा लगता रहा


इंसानी हुकूक की हिफाज़त

दरिंदो को सौंप कर चले गए

फसलों की हिफाज़त कौन करे

मुहाफ़िज़ हिज़रत पर चले गए


हतियारों को खिलौना बना गए

खिलौनों का हथियार बना गए

दम तोड़ी हुई सुकून से

खौफ की वजह पूछते रह गए


औरों के घर को आग लगे तो लगे

मेरे यहाँ चूल्हा बुझना नहीं चाहिए

मेरे हथियारों से तबाही मचे न मचे

धन की बरसात रुकनी नहीं चाहिए


सूरमा सभी ओझल हो गए

कुछ मिटटी और कुछ हवा हो गए

खुदा को कैद में रखने वाले भी

चार कन्धों पे ही रुख़सत हो गए.


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Abstract