STORYMIRROR

सूनी राहों से न घबरा ....

सूनी राहों से न घबरा ....

1 min
800


वक़्त की बेरहमी पे मत रो

यह लम्हा तो बुलबुला है

पलक झपकते ही मिट जाएगा

सूनी राहों से न घबरा

कारवाँ अभी गुजरता जाएगा


हर रात लाती है दिन

मत बैठ यूँ तू बेमन

ज़िंदगी की हसरतें,

होंगी भी तेरी पूरी

मत सोच ग़र तन्हा

है आरज़ू तेरी

तेरी भी उस आरज़ू को

रास्ता मिल जाएगा

सूनी राहों से न घबरा

कारवाँ अभी गुजरता जाएगा


ख़ुदा की फ़ितरत पर न

हो यूँ तू ख़फ़ा

ख़ुशी है उसमें भी तेरी

ले ज़िंदगी का मज़ा

कशमकश के भँवर में

यूँ तंगदिल न बन

मायूस होके न यूँ

तू भटक दरबदर

हालात से तेरे वो

न है बेख़बर

तेरी कशमकश को भी

मुक़ाम मिल जाएगा

सूनी राहों से न घबरा

कारवाँ अभी गुज़रता जाएगा


इक तन्हा नहीं है तू

इस वक़्त के सफ़र में

पड़ता है वार वक़्त का

हर एक के जिगर में

फ़लक पर ज़िंदगी के

मिट जाएँगे निशाँ उसके

जब दुलार ज़िंदगी का

तुम्हें भी मिलता जाएगा

तेरे इस रास्ते का

यह पत्थर भी हट जाएगा

सूनी राहों से न घबरा

कारवाँ अभी गुजरता जाएगा


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational